HEART TOUCH HINDI SHAYRI -
" मौत तो उसकी है, करे जिसका जमाना अफसोस,
यूं तो दुनिया में सभी आये हैं मरने के लिए।"
-- 'महमूद' रामपुरी
यूं तो दुनिया में सभी आये हैं मरने के लिए।"
-- 'महमूद' रामपुरी
" गमे जमाना जिसे आप मौत कहते हैं,
अगर ये मौत न मिलती तो मर गये होते।"
-- मोहम्मद अली 'ताज'
अगर ये मौत न मिलती तो मर गये होते।"
-- मोहम्मद अली 'ताज'
" उम्र फानी है तो फिर मौत से डरना कैसा
इक न इक रोज यह हंगामा हुआ रक्खा है।"
-- आसी
इक न इक रोज यह हंगामा हुआ रक्खा है।"
-- आसी
" जिंदगी से तो खैर शिकवा था
मुद्दतों मौत ने भी तरसाया।"
-- नरेश कुमार 'शाद'
मुद्दतों मौत ने भी तरसाया।"
-- नरेश कुमार 'शाद'