महान शायरों की हृदयस्पर्शी शायरी :-
गुन्चों के मुस्कुराने पे कहते हैं हंस के फूल।
अपना करो ख्याल, हमारी तो कट गई।।
-- शाद अजीमाबादी
अपना करो ख्याल, हमारी तो कट गई।।
-- शाद अजीमाबादी
फूल बनने की तमन्ना हर कली के दिल में है।
फस्ले-गुल है मुनित्जीर गुलशन में कब आते हैं आप।।
-- शमीम काकोरवी
फस्ले-गुल है मुनित्जीर गुलशन में कब आते हैं आप।।
-- शमीम काकोरवी
अब इत्र भी मलो तो मुहब्बत की बू नहीं।
वो दिन हवा हुए कि पसीना गुलाब था।।
-- माधोराम 'जौहर'
वो दिन हवा हुए कि पसीना गुलाब था।।
-- माधोराम 'जौहर'
वो हैं कि हर इक सांस पे इक ताजा सितम है,
हम हैं कि किसी बात का शिकवा नहीं करते।
-- फलक देहलवी
हम हैं कि किसी बात का शिकवा नहीं करते।
-- फलक देहलवी
जिंदगी की राहों में, गम भी साथ चलते हैं,
कोई गम में हंसता है, कोई गम में रोता है।
-- खातिर गजनवी
कोई गम में हंसता है, कोई गम में रोता है।
-- खातिर गजनवी
No comments:
Post a Comment