Friendship Day Best Shayri Message Collection in Hindi (Share your Friends)
फ्रेंडशिप डे पर बेहतरीन शायरी हिन्दी में (अपने दोस्तों से शेयर करें)
बहुत छोटे हैं मुझसे मेरे दुश्मन,
जो मेरा दोस्त है मुझसे बड़ा है।
-- अहतर नफ़ीस
जो मेरा दोस्त है मुझसे बड़ा है।
-- अहतर नफ़ीस
दुश्मनी जमकर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे,
जब कभी हम दोस्त बन जाएं तो शर्मिन्दा न हों।
-- डॉ. बशीर बद्र
जब कभी हम दोस्त बन जाएं तो शर्मिन्दा न हों।
-- डॉ. बशीर बद्र
ऐ दोस्त आ भी जा के मैं तसदीक कर सकूं,
सब कह रहे हैं आज फ़िजा खुशगवार है।
-- ख़ुमार बाराबंकवी
सब कह रहे हैं आज फ़िजा खुशगवार है।
-- ख़ुमार बाराबंकवी
न किसी दोस्त ने पूछा न किसी दुश्मन ने,
मुद्दतों शहर में अपना यही सामान रहा।
-- तोराब शैदा
मुद्दतों शहर में अपना यही सामान रहा।
-- तोराब शैदा
न जाने कब मौत का पैगाम आ जाए,
जाने कब जिंदगी की शाम आ जाए,
मुझे उस दिन का इन्तेजार है ऐ दोस्त,
मेरी जिंदगानी तेरे काम आ जाए।
-- आसिफ रजा
जाने कब जिंदगी की शाम आ जाए,
मुझे उस दिन का इन्तेजार है ऐ दोस्त,
मेरी जिंदगानी तेरे काम आ जाए।
-- आसिफ रजा
----------------------------------------------------------------------------
Best Hindi SMS on Friendship :-
MERE DOSTON NE SIKHA DIYA MUJHE APNI JAN SE KHELNA,
MERI JINDGI TUJHE KYA KHABAR MUJHE KATILON KI TALASH HAI.
-- Dr. Bashit Badra
----------------------------------------------------
दोस्ती शायरी
----------------
अब सोचने लगा हूँ के ये मैनें क्या किया,
सच कह के दोस्तों को भी दुश्मन बना दिया.
-- मोहसिन अली सुहैल
--------------------------------------------------
न जाने कब मौत का पैगाम आ जाये,
जाने कब जिन्दगी की शाम आ जाये,
मुझे उस दिन का इंतजार है ऐ दोस्त
मेरी जिंदगानी तेरे काम आ जाये.
-- आसिफ रजा
---------------------------------------------------
फ्रेंडशिप डे शायरी एस.एम.एस. (4 अगस्त 2013 ) :-
फ्रेंडशिप डे शायरी एस.एम.एस. (4 अगस्त 2013 ) :-
FRIENDSHIP DAY SHAYRI SMS (4 AUGUST 2013) :-
आपका मुस्कुराना हमारी दोस्ती की खुराक है.... इसलिए जिन्दगी में सदा मुस्कुराते रहो और दोस्ती मजबूत बनाते रहो...
" हैप्पी फ्रेंडशिप डे "
--------------------------------------------------------------------------------
Friendship Day Best Shayri SMS (3 August 2014) :-
फ्रेंडशिप डे पर बेहतरीन शायरी (3 अगस्त 2014) -
बहुत छोटे हैं मुझसे मेरे दुश्मन,
जो मेरा दोस्त है मुझसे बड़ा है।
-- अहतर नफ़ीस
जो मेरा दोस्त है मुझसे बड़ा है।
-- अहतर नफ़ीस
दुश्मनी जमकर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे,
जब कभी हम दोस्त बन जाएं तो शर्मिन्दा न हों।
-- डॉ. बशीर बद्र
जब कभी हम दोस्त बन जाएं तो शर्मिन्दा न हों।
-- डॉ. बशीर बद्र
ऐ दोस्त आ भी जा के मैं तसदीक कर सकूं,
सब कह रहे हैं आज फ़िजा खुशगवार है।
-- ख़ुमार बाराबंकवी
सब कह रहे हैं आज फ़िजा खुशगवार है।
-- ख़ुमार बाराबंकवी
न किसी दोस्त ने पूछा न किसी दुश्मन ने,
मुद्दतों शहर में अपना यही सामान रहा।
-- तोराब शैदा
मुद्दतों शहर में अपना यही सामान रहा।
-- तोराब शैदा
न जाने कब मौत का पैगाम आ जाए,
जाने कब जिंदगी की शाम आ जाए,
मुझे उस दिन का इन्तेजार है ऐ दोस्त,
मेरी जिंदगानी तेरे काम आ जाए।
-- आसिफ रजा
जाने कब जिंदगी की शाम आ जाए,
मुझे उस दिन का इन्तेजार है ऐ दोस्त,
मेरी जिंदगानी तेरे काम आ जाए।
-- आसिफ रजा
No comments:
Post a Comment