Ramadan Sher O Shayari Message in Hindi
हृदयस्पर्शी शेर ओ शायरी संग्रह : रमज़ान, रोज़ा
कैसे करूं बयाँ है दिल की अजब है हालत,
कितना ये खुशनुमा है रमजान का महीना।
-- अफ़ताब यासिर
कितना ये खुशनुमा है रमजान का महीना।
-- अफ़ताब यासिर
इबादत का नसीहत का शेफ़ाअत का महीना है,
महे रमज़ान तो ऐ मोमिनो जन्नत का जीना है।
-- मोहसिन सुहैल
महे रमज़ान तो ऐ मोमिनो जन्नत का जीना है।
-- मोहसिन सुहैल
हम तो टूट जाते हैं तीस दिन के रोज़े में,
भूख में गरीबों की ज़िंदगी गुजरती है।
-- दिनेश दानिश
भूख में गरीबों की ज़िंदगी गुजरती है।
-- दिनेश दानिश
माहे रमजाँ वक्त से पहले नहीं आता मगर,
घर की हालत देख बच्चों ने रोज़ा रख लिया।
-- निदा फाजली
घर की हालत देख बच्चों ने रोज़ा रख लिया।
-- निदा फाजली
रहता है जो रोज़ा कभी भूखा न रहेगा,
दुनिया में रहे हश्र में प्यासा न रहेगा।
-- अहमद फतेहपुरी
दुनिया में रहे हश्र में प्यासा न रहेगा।
-- अहमद फतेहपुरी
ईद पर बेहतरीन शायरी
ईद की ख़ुशी हम मनायें तो मनायें कैसे,
तुम्हें अपने करीब बुलायें तो बुलायें कैसे।
-- आसिफ रजा
तुम्हें अपने करीब बुलायें तो बुलायें कैसे।
-- आसिफ रजा
झूम के लम्हात आए प्यारे-प्यारे ईद के,
शुक्र है रब ने दिखाए फिर नजारे ईद के.
-- नामालूम
शुक्र है रब ने दिखाए फिर नजारे ईद के.
-- नामालूम
मुझे मिल गया बहाना तेरे दीद का,
कैसी ख़ुशी ले के आया चाँद ईद का.
-- मजरूह सुल्तानपुरी
कैसी ख़ुशी ले के आया चाँद ईद का.
-- मजरूह सुल्तानपुरी
मेरे जिंदगी के मालिक मेरे दिल पे हाथ रखना,
तेरे आने की ख़ुशी में मेरा दम निकल न जाये.
-- अनवर मिर्जापुरी
तेरे आने की ख़ुशी में मेरा दम निकल न जाये.
-- अनवर मिर्जापुरी
कुछ सितारे तेरी पलको में भी रौशन होंगे,
कुछ रुलाएगा मुझे भी तेरा गम ईद के दिन.
-- नामालूम
कुछ रुलाएगा मुझे भी तेरा गम ईद के दिन.
-- नामालूम
आपको ईद की ख़ुशियाँ हों मुबारक लेकिन,
आपने चाँद नहीं आईना देखा होगा।
-- नामालूम
आपने चाँद नहीं आईना देखा होगा।
-- नामालूम
दिल में आई है याद यूं उनकी,
जैसे उभरे फलक पे ईद का चाँद।
-- जहीर निसार
जैसे उभरे फलक पे ईद का चाँद।
-- जहीर निसार
-----------------------------------------------------
ईद-उल-फितर शायरी:-
ईद मनाई जाती होगी आपके दौलत खानों में,
अपनी तो बस उम्र कटी है रोजो में रमजानों में.
-- ओम बियानी
----------------------------------------------------
Eid-ul-Zuha Shayri SMS (16 October 2013):-
Main khushi bn ke chhalak jaun teri aankhon men,
Tere rookhsar se bahana meri taqdeer men hai.
-- Jalil Ahsn
-------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------
ईद-उल-फितर शायरी
लोग जो चाहे कहें हमने यही माना है,
ईद रमजान के इनआम का शुकराना है.
-- राहत सईद अख्तर
----------------------------------------------------
EID-UL-FITR SHAYRI
RAT KO NYA CHAND MUBARK,
CHAND KO CHANDNI MUBARK,
FLK KO SITARE MUBARK,
SITARO KO BULANDI MUBARK,
AUR AAPKO EID MUBARK.
------------------------------------------------------
------------------------------------------------------
Eid Ul-Fitr SHAYRI SMS (9 Aug. 2013) :-
HINDI SHAYRI SMS - Eid Ul-fitr 2013-
CHIRAG DIL KE JLAO KI EID KA DIN HAI,
TRANE JHOOM KE GAO KI EID KA DIN HAI.
-- KTIL SHIFAI
-----------------------------------------------------------
ईद-उल-जुहा (16 अक्टूबर 2013) शायरी एस.एम.एस.:-
लोग जो चाहे कहे हमने तो यही माना है,
ईद रमजान के इनाम का शुकराना है.
-- राहत सईद अख्तर
--------------------------------------------------------------
Eid-ul-Zuha Shayri SMS (16 October 2013):-
Main khushi bn ke chhalak jaun teri aankhon men,
Tere rookhsar se bahana meri taqdeer men hai.
-- Jalil Ahsn
-------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment