रोमांटिक शायरी

रोमांटिक शायरी 
चुनिंदा हृदयस्पर्शी शेर-ओ-शायरी संग्रह : प्रेम, प्यार, इश्क, मुहब्बत

Best Heart Touching Shayari Collection on LOVE, PYAR, ISHQ, MOHBBAT in Hindi

हर धड़कते पत्थर को लोग दिल समझते हैं                
उम्र बीत जाती है दिल को दिल बनाने में                     
 बशीर बद्र

मिट चले मेरी उमीदों की तरह हर्फ़ मगर
आज तक तेरे ख़तों से तिरी खुशबू न गई
 ➤अख्तर शीरानी

तूने देखी है वो पेशानी, वो रुखसार, वो होंठ
जिंदगी जिनके तसव्वुर में लुटा दी हमने
तुझ पे उट्ठी हैं वो खोई हुई साहिर आंखें
तुझको मालूम है क्यूं उम्र गंवा दी हमने
 फ़ैज

जिसको तुम भूल गये, याद करे कौन उसको
जिसको तुम याद हो, वो और किसे याद करे
➤ जोश मलीहाबादी

जिसकी दूरी में ये लज्जत है कि बेताब है दिल,
आ गये वो जो कहीं पास तो फिर क्या होगा।
 शायर लखनवी

हर आन में हर बात में हर ढ़ंग में पहचान
आशिक है तो दिलबर को को हर-इक रंग में पहचान
 नजीर अकबराबादी

मुद्दत के बाद उसने जो कि लुत्फ़ की निगाह
जी खुश तो हो गया मगर आंसू निकल पड़े
 कैफी आजमी

सिर्फ इस मुहब्बत की रोशनी तो बाकी है, 
वरना जिस तरफ देखो, दूर तक अंधेरा है।
 कमर सिद्दिकी

यूं तसल्ली दे रहे हैं हम दिले-बीमार को,
जिस तरह थामे कोई गिरती हुई दीवार को।
 कतील शिफाई

इश्क़ पर ज़ोर नहीं, है ये वो आतिश ग़ालिब                    
कि लगाए न लगे और बुझाए न बने                     
 मिर्ज़ा ग़ालिब

No comments:

Post a Comment