Valentine Day : Best Hindi Shayri on Love
मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ चलती है
कोई इंसान तन्हाई में भी तन्हां नहीं रहता।
-- निदा फ़ाजली
कोई इंसान तन्हाई में भी तन्हां नहीं रहता।
-- निदा फ़ाजली
तूने देखी है वो पेशानी, वो रुखसार, वो होठ
जिंदगी जिनके तसव्वुर में लुटा दी हमने
तुझ पे उट्ठी हैं वो खोई हुई साहिर आंखें
तुझको मालूम है क्यूं उम्र गंवा दी हमने
-- फ़ैज
जिंदगी जिनके तसव्वुर में लुटा दी हमने
तुझ पे उट्ठी हैं वो खोई हुई साहिर आंखें
तुझको मालूम है क्यूं उम्र गंवा दी हमने
-- फ़ैज
छुपा के फूलों में मुंह सबा से जो मुस्कुराये सहर कली है
तबस्सुम उस गुल का याद करके हुई अजब दिल को बेकली है
-- जौक
तबस्सुम उस गुल का याद करके हुई अजब दिल को बेकली है
-- जौक
इश्क का नग्मा जुनूं के साज पर गाते हैं हम।
अपने गम की आंच से पत्थर को पिघलाते हैं हम।।
-- सरदार जाफ़री
अपने गम की आंच से पत्थर को पिघलाते हैं हम।।
-- सरदार जाफ़री
तुझको ख़बर नहीं मगर इक सादा-लौह को
बर्बाद कर दिया तेरे दो दिन के प्यार ने
-- साहिर लुधियानवी
बर्बाद कर दिया तेरे दो दिन के प्यार ने
-- साहिर लुधियानवी