Friday, April 8, 2016

चुनिंदा बेहतरीन उर्दू-हिन्दी शेरो-शायरी

BEST COLLECTION OF URDU-HINDI SHAYRI :



हैरान फिर रहा है इस एटम के दौर में,
अपने कफन को कांधे पे हर आदमी के लिए।
-- साजन पेशावरी

गैरों की बेवफाई का शिकवा तो है अलग,
अपने भी कर रहे हैं किनारा घड़ी-घड़ी।
-- साजन देहलवी

अब यह जाना कि इसे कहते हैं आना दिल का,
हम हंसी खेल समझते थे लगाना दिल का।
-- अमीर मीनाई

तुम मुझे भूल भी जाओ तो यह हक है तुमको,
मेरी बात और है, मैंने तो मुहब्बत की है।
-- साहिर लुधियानवी

ले दे के अपने पास फकत इक नजर तो है,
क्यों देखें जिंदगी को, किसी की नजर से हम।
-- साहिर लुधियानवी