Saturday, June 18, 2016

BEST SHAYARI COLLECTION OF RAMADAN हृदयस्पर्शी शेर ओ शायरी संग्रह : रमज़ान, रोज़ा

Ramadan Sher O Shayari Message in Hindi 


कैसे करूं बयाँ है दिल की अजब है हालत,
कितना ये खुशनुमा है रमजान का महीना।
-- अफ़ताब यासिर

इबादत का नसीहत का शेफ़ाअत का महीना है,
महे रमज़ान तो ऐ मोमिनो जन्नत का जीना है।
-- मोहसिन सुहैल

हम तो टूट जाते हैं तीस दिन के रोज़े में,
भूख में गरीबों की ज़िंदगी गुजरती है।
-- दिनेश दानिश

माहे रमजाँ वक्त से पहले नहीं आता मगर,
घर की हालत देख बच्चों ने रोज़ा रख लिया।
-- निदा फाजली

रहता है जो रोज़ा कभी भूखा न रहेगा,
दुनिया में रहे हश्र में प्यासा न रहेगा।
-- अहमद फतेहपुरी