वेलेंटाइन डे विशेष -
Valentine Day Best Hindi Shayri -
Valentine Day Best Quots in Hindi -
-- दर्द को छुपाना कितना मुश्किल होता है
दिल टूटे तो मुस्कुराना कितना मुश्किल होता है,
सफर में जब कोई हो हर पल साथ तो
तन्हा लौट कर आना कितना मुश्किल होता है।
दिल टूटे तो मुस्कुराना कितना मुश्किल होता है,
सफर में जब कोई हो हर पल साथ तो
तन्हा लौट कर आना कितना मुश्किल होता है।
-- खुदा किसी को किसी पे फ़िदा ना करे,
फ़िदा करे तो कयामत तक जुदा ना करे।
-- हर एक शै है मोहब्बत के नूर से रौशन
ये रौशनी जो न हो जिंदगी अधूरी है।
-- तू नहीं तो जिंदगी में क्या रह जायेगा
दूर तक तन्हाइयों का वीराना रह जायेगा,
किसी भी राह में दूर न जाना ऐ दोस्त
वरना बिना प्यार के ये जमाना रह जायेगा।
-- हर घड़ी किसी का इंतजार होता है
जाने क्यूं ये दिल बेकरार होता है,
काश कोई समझ पाता इन खामोशियों को
खामोश रहने वालों को भी किसी से प्यार होता है।
प्यार शब्दों का मोहताज नहीं होता।
ReplyDeleteदिल में हर किसी के राज़ नहीं होता;
क्यूं इन्तजार करते है सभी वैलेंटाइन डे का।
क्या साल का हर दिन प्यार का हक्दार नहीं होता?