NEW YEAR 2014 BEST HINDI SHAYRI SMS -
ताजा हवा के झोंकों से खुलती हैं सरहदें,
बिछड़े हुए लोगों को मिलाएगा नया साल। -- स्व. इशरत मीर
बिछड़े हुए लोगों को मिलाएगा नया साल। -- स्व. इशरत मीर
'राहत' कैलेंडरों में ये उरियानियत के पोज,
पहचान सभ्यता के बनाये हुए तो हैं।
-- राहत सईद अख्तर
पहचान सभ्यता के बनाये हुए तो हैं।
-- राहत सईद अख्तर
एक महीने के आने पर साल गुजारा फिर भी न आए,
वादे का ये एक महीना कब तक आखिर आखिर कब तक।
-- कासिफ इंदौरी
वादे का ये एक महीना कब तक आखिर आखिर कब तक।
-- कासिफ इंदौरी
दुनिया में अब उन्हीं के तईं कहिये बादशाह,
जिनके बदन दुरुस्त हैं दिन-रात सालो-माह।
-- नजीर अकबराबादी
जिनके बदन दुरुस्त हैं दिन-रात सालो-माह।
-- नजीर अकबराबादी
एक दिन दिल टूटता किस्सा निबट जाता मगर,
उम्र के हर मोड़ पे वो दिन वो साल आता रहा।
-- बालस्वरूप राही
उम्र के हर मोड़ पे वो दिन वो साल आता रहा।
-- बालस्वरूप राही
No comments:
Post a Comment