Saturday, December 7, 2013

बुढ़ापे पर बेहतरीन हिन्दी शायरी :-


बुढ़ापे पर बेहतरीन हिन्दी शायरी :-

हर एक बच्चा अदब करने लगा है,
बुढ़ापा मुझपे शायद आ गया है।
-- राहत सईद अख्तर

बुढ़ापा इश्क के कांटे समेटते आया,
जवानी हुश्न के फूलों से खेलती आई।
-- हीरालाल फ़लक

तुमको क्या मालूम बुढ़ापा क्या शै है,
एक छोटा सा बोझ हिमाला लगता है।
-- डॉ. अम्मार हल्लौरी

मुझको थकने नहीं देता ये जरूरत का पहाड़,
मेरे बच्चे मुझे बूढ़ा नहीं होने देते।
-- मेराज फैजाबादी


No comments:

Post a Comment