BEST HINDI SHAYRI FOR HOLI 2015 -
जमाने के लिए आज होली है मगर,
मुझे तो उसकी यादें रोज रंग जाती हैं।
मुझे तो उसकी यादें रोज रंग जाती हैं।
कैसे खेलें अब हम होली,
वो तो किसी और की हो ली।
वो तो किसी और की हो ली।
बाहर रंगों की बहार है,
पर भीतर सन्नाटा अपार है।
पर भीतर सन्नाटा अपार है।
No comments:
Post a Comment