BEST HINDI SHAYRI -
चलो आज जी भर के आंसू बहा लें,
यह तारों भरी रात फिर आए न आए।
-- खिजां गाजीपुरी
यह तारों भरी रात फिर आए न आए।
-- खिजां गाजीपुरी
मेरे अश्कों का करिश्मा देखिए,
सामने वो मुस्कराकर आ गये।
-- साजन पेशावरी
सामने वो मुस्कराकर आ गये।
-- साजन पेशावरी
कामयाबी के न मिलने पर है मायूस क्यों,
सब तेरा चाहा हुआ हो, यह जरूरी तो नहीं।
-- 'राणा' प्रतापसिंह
सब तेरा चाहा हुआ हो, यह जरूरी तो नहीं।
-- 'राणा' प्रतापसिंह
खुदा करे कभी ये दर्द कम न हो 'राशिद',
बड़ा मजा है मुहब्बत के तीर खाने में।
-- राशिद
बड़ा मजा है मुहब्बत के तीर खाने में।
-- राशिद
दुनिया का एतबार करे भी तो क्या करें,
आंसू तो अपनी आंख का अपना हुआ नहीं।
-- अदीब मुआज्जि हुसैन
आंसू तो अपनी आंख का अपना हुआ नहीं।
-- अदीब मुआज्जि हुसैन
No comments:
Post a Comment