हिन्दी शायरी



बेस्ट हिन्दी शायरी मैसेज कलेक्शन 
BEST HINDI SHAYRI MESSAGE COLLECTION


मुझे तो होश न था उनकी बज़्म में लेकिन,
खमोशियों ने मेरी उनसे कुछ कलाम किया।
-- बहज़ाद लखनवी
वो आए बज़्म में इतना तो मीर ने देखा,
फिर उसके बाद चिराग़ों में रौशनी न रही।
-- मीर तक़ी मीर
याद रखना हम अगर इससे निकाले जायेंगे,
अपनी इक महफ़िल सजा लेंगे तेरी महफ़िल के पास।
-- दाग़
भरी महफ़िल में हर इक से बचाकर,
तेरी आंखों ने मुझसे बात कर ली।
-- फिराक़ गोरखपुरी
चिराग़ बनके जले हैं तुम्हारी महफ़िल में,
वो जिनके घर में कभी रौशनी नहीं होती।
-- नरेश कुमार शाद
BEST SHAYRI COLLECTION -


मुझ सा बुरा न कोय
न थी हाल की जब हमें अपनी खबर
रहे देखते औरों के ऐबो-हुनर
पड़ी अपनी बुराइयों पे जो नजर
तो निगाह में कोई बुरा न रहा।
              -- बहादुरशाह 'जफर'

खुद क्या हैं
जो चाहिए देखना न देखा हमने
हर शै पे किया है गौर क्या हमने
औरों का समझना तो बहुत मुश्किल है
खुद क्या हैं इसी को कुछ न समझा हमने।
                           -- 'शाद' अजीमाबादी

-----------------------------------------------------------------------------
BEST HINDI SHAYRI COLLECTION 
बेस्ट हिन्दी शायरी संग्रह 
 
दिल है कदमों पर किसी के सिर झुकाया ही न हो।
बंदगी तो अपनी फितरत है, खुदा हो या न हो।।
यह जनूं भी क्या जनूं, यह हाल भी क्या हाल है।
हम कहे जाते हैं, कोई सुन रहा हो या न हो।।
-- जिगर

दुनिया का अजीब कारखाना देखा,
किस-किसका न याँ हमने जमाना देखा।
बरसों रहा जिनके, सिर पर छ्तरे-जरी,
तुरबत पै न उनकी शामियाना देखा।।
-- अनीस

दुनिया में हूँ दुनिया का तलबगार नहीं हूँ।
बाजार से गुजरा हूँ, खरीदार नहीं हूँ।।
वह गुल हूँ खिजा ने जिसे बरबाद किया है।
उलझूं किसी दामन से, मैं वो खार नहीं हूँ ।।
-- अकबर

जमाने में उसने बड़ी बात कर ली।
खुद अपने से जिसने मुलाकात कर ली ।।
-- अज्ञात

कितने मुफलिस हो गये, कितने तवंगर हो गये।
खाक में जब मिल गये, दोनों बराबर हो गये ।।
-- जौक

 ------------------------------------------------------------------------

हृदयस्पर्शी हिन्दी शायरी -

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो।
न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाए।।
-- बशीर बद्र

कभी-कभी वहां किस्मत ही काम आती है।
जहां किसी के सहारे नजर नहीं आते।।
-- फलक देहलवी

यूं तसल्ली दे रहे हैं हम दिले-बीमार को।
जिस तरह थामे कोई गिरती हुई दीवार को।।
-- कतील शिफाई

गले लगाया था हमने ही सब जमाने को।
हमीं पे उठती हैं अब उंगलियां जमाने की।।
-- सहर जयपुरी

एक दिन कह लीजिये, जो कुछ है दिल में आपके।
एक दिन सुन लीजिये, जो कुछ हमारे दिल में है।।
-- जोश मलीहाबादी


HINDI SHAYRI SMS :-

AAP JIS DHOOP KI TEJI SE KHAUF KHATE HAI,
HMNE US DHOOP MEN YE JINDGI TPAYI HAI.
                                             -- LATE ISHRT MEER 


------------------------------------------------------------------------------------------------------------

हिंदी शायरी एस.एम.एस.

मैं अकेला ही चला था जानिबे मंजिल मगर,
लोग साथ आते गये और कारवां बनता गया.
                           -- मजरूह सुल्तानपुरी
---------------------------------------------------------------------------------


हिंदी शायरी  एस.एम.एस :-
-------------------------------
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकां आई,
मैं घर में सबसे छोटा था,मेरे हिस्से में माँ आई.

-- मुनव्वर राना   

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------



हिंदी शायरी HINDI SHAYRI

चाहत नहीं छिपेगी इसे लाख छिपाओ,
खुशबू पे किसी फूल का पहरा नहीं होता.
                               -- डाँ बशीर बद्र 
--------------------------------------------------------------------------------


हिंदी शायरी एस.एम.एस. HINDI SHAYRI SMS :- 

जिस्म खामोश है हर दिल की तमन्ना चुप है,

धूप आंगन में है दीवार का साया चुप है।
                                 --मोहसिन अली सुहैल

------------------------------------------------------------------------------------------------------------



हिन्दी शायरी एस.एम. एस. HINDI SHAYRI SMS :- 

गुजरो जो बाग से तो दुआ मांगते चलो,
जिसमें खिले हैं फूल,वो डाली हरी रहे।
                                                -- निदा फ़ाजली 
---------------------------------------------------------------------------------


हिंदी शायरी एस.एम. एस. HINDI SHAYRI SMS :- 

सायबां धूप का ओढ़े हुए दुनिया निकली ,
 मैं अपने ही साये से सिमटकर निकला।
                                               -- अनवर शादिदी 
---------------------------------------------------------------------------------
















हिन्दी शायरी एस.एम.एस. HINDI SHAYRI SMS :-




बिल्डिंगों की भीड़ में गुम हो गई है बस्तियां,

अब कहाँ सावन के झूले,अब कहाँ वो मस्तियाँ।

                                            -- सुखनवर 

---------------------------------------------------------------------------------









BEST HINDI SHAYRI SMS -



FLK KA CHAND BHI SHRMA KE MUNH CHHIPAYEGA,

NKAB ROOKH SE UTHANE KI RAT AAI HAI.

                                                     -- FAIJ RATLAMI



बेस्ट हिन्दी शायरी एस.एम.एस.:-



फलक का चाँद भी शरमा मुंह छिपाएगा,

नकाब रूख से उठाने की रात आई है .

                                 --फैज रतलामी 



---------------------------------------------------------------------------------



स्वतंत्रता दिवस विशेष (१५ अगस्त २०१३ ) - जश्न-ए-आजादी पर बेस्ट शायरी एस.एम.एस.:-

जो लोग वतन के लिए मिटटी में मिले हैं,
उन लोगों की मिट्टी से यहाँ फूल खिले हैं.
-- जिगर जालंधरी 

वही है शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वही है जीस्त जो कुर्बान  हो वतन के लिए.
-- चन्द्र प्रकाश 'जौहर' 

JO LOG VATAN KE LIYE MITTI ME MILE HAI,
UN LOGO KI MITTI SE YHAN FUL KHILE HAIN.
-- JIGAR JALNDHRI

VHI HAI SHMA JO KAM AAYE ANJUMAN KE LIYE,
VHI HAI JIST JO KURBAN HO VATAN KE LIYE.
-- CHNDRA PRAKASH 'JAUHAR'

---------------------------------------------------------------------------------



बेस्ट हिन्दी शायरी एस.एम.एस. - Best HINDI SHAYRI SMS :-

माना कि बहारों ने खिलाया है गुलों को,
उल्फ़त की कली दिल में वफाओं ने खिलाई। 
                                -- नसीम अख्तर 

---------------------------------------------------------------------------------



बेस्ट हिन्दी शायरी - Best Hindi Shayri :-

Bahut mkbool hai mshahoor hain vo,
koi kahta hai kuchh magroor hain vo,
magar chmchon ke ghere men ghire hain,
ministr ho ke bhi majboor hain vo.
                                   -- sw. Nukim Bharti
---------------------------------------------------------------------------------


हिन्दी शायरी एस.एम.एस.
Hindi Shayri SMS :-

सुन के तेरा नाम आँखें खोल देता था कोई,
आज तेरा नाम लकर् कोई गाफिलहो गया.
मौत आने तक न आए अब जो आए हो,तो हाय,
जिंदगी मुश्किल ही थी,मरना भी मुश्किल हो गया.
                        -- शौकत अली ख़ाँ 'फानी'
---------------------------------------------------------------------------------


बेस्ट हिन्दी शायरी एस.एम.एस. 

आरजू जीने की है तो जी चट्टानों की तरह,
वरना पत्ते की तरह एक दिन हवा ले जाएगी.
                                     -- शान मैराज 
---------------------------------------------------------------------------------


Best Hindi Shayri SMS -

IN UNCHE SHAHRO ME PAIDAL SIRF DEHATI HI CHALTE HAIN,
HMKO BAJARON SE EK DIN KANDHON ME LE JANA BABA.
                                                      -- DR. BASHIR BADRA 
---------------------------------------------------------------------------------

बेस्ट हिन्दी शायरी एस.एम.एस. -

Best Hindi Shayri SMS :-

देखो तो मोहब्बत ही मोहब्बत है जहां में,

ढूंढो तो जमाने में कहीं नाम नहीं है.
                            -- शरीफ जौनपुरी 
Dekho to mohbbat hi mohbbat hai jahan men,
dhundho to jamane men kahin nam nhin hai.
                                          -- sharif jaunpuri 

---------------------------------------------------------------------------------


नव वर्ष 2014 हिन्दी शायरी एस.एम.एस. :-
NEW YEAR 2014 HINDI SHAYRI SMS - 

कैसे कह दूँ कि नये साल में कुछ बदलूंगा,
मेरे हाथों की लकीरें तो मकड़ जाला है।
-- चिराग रुदौल्वी
ताजा हवा के झोंकों से खुलती है सरहदें,
बिछड़े हुए लोगों को मिलाएगा नया साल।
-- स्व. इशरत मीर
एक दिन का वादा कब पूरा हुआ,
दिन महीना साल सब पूरा हुआ।
-- स्व. रजा हैदरी

---------------------------------------------------------------------------------


बुढ़ापे पर बेहतरीन हिन्दी शायरी :-

हर एक बच्चा अदब करने लगा है,
बुढ़ापा मुझपे शायद आ गया है।
-- राहत सईद अख्तर

बुढ़ापा इश्क के कांटे समेटते आया,
जवानी हुश्न के फूलों से खेलती आई।
-- हीरालाल फ़लक

तुमको क्या मालूम बुढ़ापा क्या शै है,
एक छोटा सा बोझ हिमाला लगता है।
-- डॉ. अम्मार हल्लौरी

मुझको थकने नहीं देता ये जरूरत का पहाड़,
मेरे बच्चे मुझे बूढ़ा नहीं होने देते।
-- मेराज फैजाबादी
---------------------------------------------------------------------------------


महान शायरों की हृदयस्पर्शी शायरी :-

गुन्चों के मुस्कुराने पे कहते हैं हंस के फूल।
अपना करो ख्याल, हमारी तो कट गई।।
-- शाद अजीमाबादी

फूल बनने की तमन्ना हर कली के दिल में है।
फस्ले-गुल है मुनित्जीर गुलशन में कब आते हैं आप।।
-- शमीम काकोरवी

अब इत्र भी मलो तो मुहब्बत की बू नहीं।
वो दिन हवा हुए कि पसीना गुलाब था।।
-- माधोराम 'जौहर'

वो हैं कि हर इक सांस पे इक ताजा सितम है,
हम हैं कि किसी बात का शिकवा नहीं करते।
-- फलक देहलवी

जिंदगी की राहों में, गम भी साथ चलते हैं,
कोई गम में हंसता है, कोई गम में रोता है।
-- खातिर गजनवी


---------------------------------------------------------------------



15 अगस्त 2014 - स्वतंत्रता दिवस पर शेरो शायरी :-

वतन की राह पे मरना तो सीखिये पहले, 
पता चलेगा के ये मौत जिंदगी भी है।
-- सुहैल लखनवी

जान लोगे अपनी मिट्टी से जुदा रहने का कर्ब, 
होगे जब परदेश में अक्सर वतन याद आएगा।
-- रूहत सईद अख्तर

ऐसे घर में रहना कैसा जो परदेश में हो,
अपने वतन की कुटिया यारो हमको ताजमहल।
-- जमाल हसन

हुआ जाता है कैसे मुल्क पर कुर्बान लिख देना,
तुम अपने खून से घर-घर में हिन्दुस्तान लिख देना।
-- नामालूम

जो लोग वतन के लिए मिट्टी में मिले हैं,
उन लोगों की मिट्टी से यहां फूल खिले हैं।
-- जिगर जालंधरी


----------------------------------------------------------------------------


Best Hindi Shayri बेस्ट हिन्दी शायरी -

Frishte se behtar hai insan bnna
Magar ismen pdti hai mehnat jiyada.
-- Janab Hali

Do muraden jo mili char tmnnayen ki
Hmne khud kalb me aaram ko rhne n diya.
-- Akbar Ilahabadi

Tere kuche is bahane mujhe din se rat krna
Kabhi isse bat krna kabhi usse bat krna.
-- Janab Mushafi

फरिश्ते से बेहतर है इंसान बनना
मगर इसमें पड़ती है मेहनत जियादा।
-- जनाब हाली

दो मुरादें जो मिली चार तमन्नाएं की
हमने खुद कल्ब में आराम को रहने न दिया।
-- अकबर इलाहाबादी

तेरे कूचे इस बहाने मुझे दिन से रात करना
कभी इससे बात करना कभी उससे बात करना।
-- जनाब मुसहफी


--------------------------------------------------------------------------------



निदा फाजली - दिल को छू लेने वाली शायरी
NIDA FAJLI - BEST SHAYRI

आईना देख के निकला था मैं घर से बाहर,
आज तक हाथ में महफूज है पत्थर मेरा।

हर तरफ हर जगह बेशुमार आदमी,
फिर भी तनहाइयों का शिकार आदमी।

बाग में जाने के आदाब हुआ करते हैं,
किसी तितली को न फूलों से उड़ाया जाए।

क्या जाने यह आज का पत्थर दिल इंसान,
बच्चों के दुखदर्द में रोता है भगवान।

ऐ शाम के फरिश्तों जरा देख के चलो,
बच्चों ने साहिलों पे घरौंदे बनाये हैं।

घास पर खेलता है एक बच्चा
पास मां बैठी मुस्कुराती है।

-- निदा फ़ाजली





1 comment: