Sunday, March 29, 2015

महान शायरों के शेर ओ रुबाइयां


कौन रोता है किसी और की खातिर ऐ दोस्त,
सबको अपनी ही किसी बात पे रोना आया।
-- साहिर लुधियानवी
क्या जाने दो घड़ी वो रहे 'जौक' किस तरह,
फिर न तो ठहरे पांव घड़ी दो घड़ी के बाद।
-- जौक
पत्थर को तराश कर बनाता है वो बुत
मैं बुत को तराश कर बनाता हूं खुदा।
-- जोश मलीहाबादी
किसको रोता है उम्र भर कोई
आदमी जल्द भूल जाता है।
-- फिराक
गर जिन्दगी में मिल गए फिर इत्तिफाक से
पूछेंगे अपना हाल तेरी बेबसी से हम।
-- साहिर

दिल छू लेने वाली शायरी -


गुलशन-परस्त हूँ मुझे गुल ही नहीं अजीज,
कांटों से भी निबाह किए जा रहा हूँ मैं।
-- जिगर मुरादाबादी
लबों पे मौजे-तबस्सुम और आंख में आंसू,
अजीब होती है हालत कभी-कभी मेरी।
-- फलक देहलवी
इंसानियत को खून के आंसू रुला दिए,
इन्सां को अपनी कौन खूबी पे नाज है।
-- आरिफ बीकानेरी
पाक दामन हो तो, अरमाने विशाल अच्छा है,
अच्छी नीयत हो तो अच्छों का ख्याल अच्छा है।
-- अमीर मिनाई
आंख पड़ती है कहीं, पांव कहीं पड़ता है,
सबकी है तुमको खबर, अपनी खबर कुछ भी नहीं।
-- दाग 

Friday, March 6, 2015

हृदयस्पर्शी शायरी


BEST HINDI SHAYRI -

चलो आज जी भर के आंसू बहा लें,
यह तारों भरी रात फिर आए न आए।
-- खिजां गाजीपुरी
मेरे अश्कों का करिश्मा देखिए,
सामने वो मुस्कराकर आ गये।
-- साजन पेशावरी
कामयाबी के न मिलने पर है मायूस क्यों,
सब तेरा चाहा हुआ हो, यह जरूरी तो नहीं।
-- 'राणा' प्रतापसिंह
खुदा करे कभी ये दर्द कम न हो 'राशिद',
बड़ा मजा है मुहब्बत के तीर खाने में।
-- राशिद
दुनिया का एतबार करे भी तो क्या करें,
आंसू तो अपनी आंख का अपना हुआ नहीं।
-- अदीब मुआज्जि हुसैन


होली 2015 शायरी विशेष : बेस्ट शायरी - होली के लिए


BEST HINDI SHAYRI FOR HOLI 2015 -

जमाने के लिए आज होली है मगर,
मुझे तो उसकी यादें रोज रंग जाती हैं।

कैसे खेलें अब हम होली,
वो तो किसी और की हो ली।

बाहर रंगों की बहार है,
पर भीतर सन्नाटा अपार है।